रिया चक्रवर्ती के पिता को मुंबई पोलिस ने दी सुरक्षा,इंडी ने की पूछताछ :
मुंबई :सुशांत सिंह राजपूत की गर्ल फ्रेंड रह चुकी “रिया चक्रवर्ती “ने उनके और उनके परिवार की जान को खतरा होने का दावा करते हुए गुरुवार को मुंबई पोलिस से सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया। इसके बाद मुंबई पोलिस ने रिहा के पिता “इंद्रजीत चक्रवर्ती” को उनके आवास से उन्हें जब्त किया किया और सुरक्षा प्रदान की इससे पहले रिहा के भाई “शौविक डीआरडीओ “अतिथि गृह में सीबीआई द्वारा पूछताछ किये जाने के लिए पहुंचे। ये पहली बार हुआ जब सीबीआई “रिया चक्रवर्ती” के परिवार के सदस्य से पूछताछ कर रही है। सिद्धार्थ पिठानि को भी सीबीआई ने लगातार सातवे दिन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था।

- रिहा ने दिया इंटरव्यू –रिहा ने कहा वह सुशांत सिंह राजपूत के पैसो पर नहीं थी निर्भर
-
इंटरव्यू से सुशांत का परिवार आहत-पिता ने कहा सुशांत को ज़हर देती थी रिहा चक्रबोर्ती
-
सुशांत की बहन ने भारत सरकार से अपील की इंटरव्यू पर रोक लगाने के लिए
नए खिलाडी की हुई एंट्री :
मुजफ्फरपुर :बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत केस में संदीप सिंह नाम के शख्स की एंट्री हुई है।
- संदीप मुज़फ़्फ़रपुर के रहने वाला है। वह मुंबई में पला बड़ा हुआ है।
- संदीप पढाई के दिनों में मुंबई के मरीन ड्राइव में आइसक्रीम बेचता था।
- वह उस वक़्त मीरा रोड में रहता था। पढाई करने के बाद उसने कई मैगज़ीन और मीडिया संस्थानों में काम किया। कुछ लोग बताते है उसका पूरा परिवार मुंबई में 90 के दशक में चला गया था। संदीप फिल्मो में स्पॉय बॉय का काम भी कर चूका है। संदीप के परिवार में उसकी माँ और बहन भी है। संदीप का करियर अचानक तब सफलता की और चला गया जब उसे रेडियो स्टेशन में काम करने का मौका मिला ,संदीप ने काफी फ़िल्मी हस्तियों को अपना दोस्त बना लिया। बाद में वह फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा प्रोडूसर भी बना।