Jasprit Bumrah Biography In Hindi, net worth, wife, family, ipl
Jasprit Bumrah
जसप्रीत बुमराह जीवन परिचय (आयु, विकेट, जीवनी, वर्तमान टीम, ऊंचाई, परिवार) शादी, पत्नी,जाति,कमाई,फैक्ट्स(Jasprit Bumrah Biography in Hindi) (Net Worth, wiki, house, car, Jersey number, wickets, career, height, age, caste, wife, wedding, instagram, twitter, facebook)
भारत में वैसे भी क्रिकेट बोहोत ही लोकप्रिय खेल माना जाता है और हो भी क्यों न भारत में अनेक महान क्रिकटर्स जन्मे जैसे सचिन तेंदुलकर,महेंद्र सिंह धोनी ,विराट कोहली ,रोहित शर्मा,कपिल देव और सुनील गावस्कर ,जिन्होंने भारत ही नहीं पुरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया । लेकिन हमेशा से भारत के पास एक अच्छे तेज़ गेंदबाज़ की कमी रही ,हलाकि कुछ तेज़ गेंदबाज़ आये भी जैसे जवागल श्रीनाथ ,ज़हीर खान, इरफ़ान पठान,मुहम्मद शमी लेकिन फिर भी भारत हमेशा से एक वर्ल्ड क्लास फ़ास्ट बोलर ढूंढता रहा। परन्तु अब ऐसा लगता है की जसप्रीत बुमराह इस जगह को पूरी तरह से भरते हुए नज़र आते है ,उन्होंने अपने पहले ही आईपीएल मैच में अच्छी छाप चोरी,वह मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलते हुए 4 अप्रैल 2013 को रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ 3 /32 (3 विकेट 32 रन देकर )अपने करियर की शानदार शुरुआत की। यही नहीं अब तोह बुमराह भारत ही नहीं पुरे दुनिया के काफी लोकप्रिय गेंदबाज़ बन कर उभरे है।
जसप्रीत बुमराह के पिता का क्या नाम है?
जसप्रीत बुमराह के पिता का नाम स्वर्गीय जसबीर सिंह है.
जसप्रीत बुमराह का जन्म कब हुआ?जसप्रीत बुमराह कौन से राज्य का है?
जसप्रीत बुमराह का जन्म अहमदाबाद ,गुजरात में 7 दिसंबर 1993 को हुआ.
जसप्रीत बुमराह की उम्र कितनी?जसप्रीत बुमराह कितने साल के हैं?जसप्रीत बुमराह आयु?
जसप्रीत बुमराह की उम्र 27 वर्ष (6 दिसंबर 1993)हैं.
जसप्रीत बुमराह कौन से गांव के हैं?
जसप्रीत बुमराह का गांव अहमदाबाद ,गुजरात हैं.
बुमराह की पत्नी का क्या नाम है?
बुमराह की पत्नी का नाम संजन गणेशन है.
बुमराह कौन जात है?जसप्रीत बुमराह कौन सी जाति का है?
जसप्रीत बुमराह सिख जाती के है.
जसप्रीत बुमराह कितने विकेट लिए?
वन डे (ODI ):108 विकेट्स लिए है.
टेस्ट: 83 विकेट्स लिए है.
टी-20 :59 विकेट्स लिए है.
Jasprit Bumrah biography in hindi – क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह जीवन परिचय
पेशे से जसप्रीत बुमराह एक भारतीय क्रिकटर है,जिन्होंने अपना पहला आईपीएल मैच 4 अप्रैल 2013 को मुंबई इंडियंस की तरफ से रॉयल चैलेंजर बैंगलोर खिलाफ खेला था। उन्होंने उस मैच में 32 रन देकर 3 विकेट लिए थे,इसकी वजह से वह काफी फेमस भी हुए। उसके बाद उन्होंने रणजी मैचेस में काफी अच्छा परफॉर्म किया ,यहाँ तक की उनकी यॉर्कर्स बैट्समेन के लिए एक पहेली सी बन गयी ,मुंबई इंडियंस से खेलते हुए वह लसिथ मलिंगा से काफी कुछ सीखे ,वैसे भी लसिथ मलिंगा एक समय में यॉर्कर्स के किंग जो माने जाते थे।मुंबई इंडियंस में होना उन के लिए एक टॉनिक के रूप में काम कर गयी.वैसे अगर जसप्रीत बुमराह को भारत का नया बोलिंग हीरो कहा जाए तोह गलत नहीं होएगा,
यह भी पढ़े
जसप्रीत बुमराह का जन्म अहमदाबाद,गुजरात के सिख परिवार में हुआ था। एक मध्य वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते है.गौरतलब है की जब जसप्रीत केवल 5 वर्ष के थे तोह उनके पिता का देहांत हो गया था। उनके स्वर्गीय पिता का नाम जसबीर सिंह बुमराह था। जो एक केमिकल फैक्ट्री चलाया करते थे। उनकी माँ दलजीत कौर निर्माण हाई स्कूल की प्रिंसिपल रह चुकी है ।जसप्रीत बुमराह के पिता की मृत्यु हेपीटाइटस बी के कारण हुई थी ,मा के ऊपर काफी भार आ गया था ,ऐसे में जसप्रीत बुमराह का क्रिकेट खेलना शुरुआती दिनों में थोड़ा मुश्किल ज़रूर हुआ ,लेकिन उन्होंने ऐसे में यह सपना सच कर के दिखा दिया जो की हर भारतीय देखता है टीम इंडिया से क्रिकेट खेलने का,लेकिन इस सपना को सच करने में उनकी माँ ने उन्हें बखूबी साथ दिया।
माँ दलजीत पहली बार साल 2019 में एक नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री फिल्म “क्रिकेट फीवर मुंबई इंडियंस” में दिख चुकी है.जहाँ वह अपने पुत्र की क्रिकेट सक्सेस स्टोरी बताते हुए भावुक हो जाती है। हाल ही में जसप्रीत बुमराह ने 15 मार्च 2021 को मॉडल और स्टार स्पोर्ट्स एंकर “संजना गणेशन “से विवाह किया है। जानकारी के लिए बतात दू की संजना गणेशन पूर्व मिस इंडिया फाइनलिस्ट होने के साथ साथ साल 2014 में एम.टी.वी. स्प्लिट्सविला में दिख चुकी है।
पूरा नाम :जसप्रीत जसबीर सिंह बुमराह
निक नाम :जस्सी ,जेबी
पिता का नाम :जसबीर सिंह
व्यवसाय (क्या करते है):भारतीय क्रिकेटर (मध्यम गति के गेंदबाज़ )
जन्म तिथि :6 दिसंबर 1993
जन्म स्थान :अहमदाबाद ,गुजरात
धर्म :सिख
आयु (2021 तक ):27 साल
राष्ट्रीयता :भारतीय
हाइट :1.78मीटर ,178 सेंटी मीटर,5 फ़ीट 10 इनचेस
स्कूल/विद्यालय :निर्माण हाई स्कूल ,अहमदाबाद
पसंदीदा क्रिकेटर्स: बैट्समेन :सचिन तेंदुलकर,ए.बी.डी.विलिएर्स,सेहवाग बॉलर :कोलिन क्रॉफ्ट,लसिथ मलिंगा,ज़हीर खान पसंदीदा एक्टर्स:अमिताभ बच्चन
पसंदीदा खाना :ढोकला काफी पसंद है।
व्यवाहिक स्थिति :मैरिड (विवाह 2021 में हुआ है )
आँखों का रंग :काला
बालो का रंग:काला
जेर्सी नो :93 नो की जेर्सी पहनते है।
आईपीएल टीम :मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते है
नेट वर्थ :29 करोड़ रूपये है
जसप्रीत बुमराह की पत्नी : who is Jasprit Bumrah Wife : wife of jasprit bumrah
मैदान में बड़े बड़े बल्लेबाज़ों को धूल चटाने वाले बुमराह आखिर संजना गणेशन के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए ,लेकिन बहोत कम लोग जानते है की संजना गणेशन कौन है। साल 2020 मार्च 13 को जसप्रीत बुमराह का विवाह मशहूर क्रिकेट प्रेसेंटर संजना गणेशन से हुआ,
काफी स्पोर्ट्स शो होस्ट कर चुकी है संजाना गणेशन
संजना साल 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान स्टार्स स्पोर्ट्स के फेमस शोज जैसे की मैच पॉइंट और चिकि सिंगल्स के लिए काफी फेमस हुई।
मॉडलिंग से की थी शुरुआत
संजना ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी।वह साल 2012 में फेमिना स्टाइल डीवा शो में भी में भी भाग चुकी है. यही नहीं संजना फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट भी रह चुकी है और बड़े ही कम अंतर से वह फाइनल में हार गयी थी। और मिस इंडिया बनने से चूक गयी थी।
- वह साल 2012 में फेमिना ऑफिशियली गॉर्जियस कम्पटीशन जीत भी चुकी है
मशहूर एम टी वी रियलिटी शो स्प्लिट्सविला में संजना गणेशन
संजना साल 2014 में मशहूर एम टी वी शो स्प्लिट्सविला में दिख चुकी है,हलाकि वह एक टास्क करते वक़्त घ्याल हो गयी और वही से उन्हें शो छोड़ना पड़ा .
मशहूर अभिनेता शाहरुख़ खान की आईपीएल टीम के के आर से जुडी रही
संजना मशहूर शाहरुख़ खान की आईपीएल टीम केकेआर से जुडी रही है और टीम का फेमस शो द नाईट क्लब को होस्ट कर चुकी है।इस शो में क्रिकेट फैंस इंटरैक्ट करते है और टीम के बारे में चर्चा करते है.इस शो में केकेआर के को ओनर शारुख खान गेस्ट ऍपेरेन्स में दिख चुके है।
- यही नहीं संजना गणेशन ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग और दिल से इंडिया जैसे शोज भी होस्ट किये है।
- संजना गणेशन ने इंडियन सुपर लीग के लिए कुछ शोज भी किये
- आईपीएल 2018 ऑक्शन भी होस्ट किये
जसप्रीत बुमराह की फॅमिली : Jasprit Bumrah ki Family in Hindi
जसप्रीत बुमराह का जन्म एक मध्य वर्गीय फॅमिली में हुआ ,वह अहमदाबाद ,गुजरात के रहने वाले है। जसप्रीत बुमराह के पिता का नाम स्वर्गीय जसबीर सिंह बुमराह है और माता का नाम दलजीत कौर है। पिता पेशे से एक व्यापारी थे और केमिकल फैक्ट्री चलाया करते थे। बताया जाता है की जसप्रीत केवल 5 वर्ष के थे जब उनके पिता की मृत्यु हो गयी थी। माँ दलजीत कौर एक स्कूल (निर्माण हाई स्कूल,अहमदाबाद )में प्रिंसिपल है। जसप्रीत बुमराह की एक बड़ी बेहेन भी हैं ,जिनका नाम “जुहिका बुमराह” है। जुहिका “ज़ेबर स्कूल फॉर चिल्ड्रन “में एक टीचर के रूप में कार्यत है। जुहिका का विवाह साल 2016 में हो चूका है.
पिता का नाम:स्वर्गीय जसबीर सिंह बुमराह
माता का नाम :दलजीत कौर
बेहेन का नाम :"जुहिका बुमराह"
यह भी पढ़े
20 Best Face Masks कोरोना से बचाव के लिए – Face Masks for prevention of coronavirus
जसप्रीत बुमराह नेट वर्थ, हाउस और कार : Jasprit bumrah Net worth, House and Car in hindi
यह तोह हम सभी जानते है की जसप्रीत बुमराह भारत के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर में से एक है। जसप्रीत बुमराह अपने घातक यॉर्कर्स से विकेट निकालकर मैदान और मैदान से बाहर दोनों में दिन बा दिन फेमस होते जा रहे है। बड़ी बड़ी एडस कम्पनिया भी अब जसप्रीत बुमराह से अपना प्रचार करवाती है और नई कम्पनीज भी प्रचार के लिए उनकी तरफ रुख कर रही है,बीसीसीआयी भी अब उनकी स्पेशल केयर करने में लगी हुई है ,बीसीसीआई भी अब बुमराह को स्पेशल टूर्नामेंट्स के लिए फिट रखती है.
नाम | जसप्रीत बुमराह |
---|---|
व्यवसाय | क्रिकेटर |
कुल संपत्ति | 4 मिलियन डॉलर $ |
कुल संपत्ति रुपये में | 30 करोड़ रुपये |
महीने की कमाई | 20 लाख रुपये |
सालाना कमाई | 8 करोड़ रुपये |
कमाई के साधन | बीसीसीआई |
जसप्रीत बुमराह की कुल संपत्ति आखिरी 5 सालो में कमाई : Jasprit Bumrah Net worth last 5 years
जसप्रीत बुमराह की पिछले 5 सालो की कमाई की बात की जाए तोह काफी अच्छी रही है। उन्होंने पिछले 5 सालो में काफी ज़्यादा ग्रोथ किया है। यही नहीं उन्होंने हर साल पिछले साल के मुकाबले ज़्यादा अच्छी कमाई की है।
साल | कुल संपत्ति |
---|---|
साल 2021 में कुल संपत्ति | 4 मिलियन डॉलर( 30 करोड़ रुपये) |
साल 2020 में कुल संपत्ति | 3.6 मिलियन डॉलर (27 करोड़ रुपये) |
साल 2019 में कुल संपत्ति | 2.5 मिलियन डॉलर (18.5 करोड़ रुपये) |
साल 2018 में कुल संपत्ति | 1 मिलियन डॉलर (7.5 करोड़ रुपये) |
साल 2017 में कुल संपत्ति | 0.4 मिलियन डॉलर (3 करोड़ रुपये) |
साल 2016 में कुल संपत्ति | 0.2 मिलियन डॉलर (1.5 करोड़ रुपये) |
सालाना तनख्वाह
सालाना तनख्वाह की बात की जाए तोह जसप्रीत बुमराह रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ के ए प्लस ग्रेड में शामिल है.इस ग्रुप में केवल 3 ही क्रिकटर्स है।बीसीसीआई के तहत इस ग्रेड के लिए 7 करोड़ रुपये सालाना मिलता है। यही नहीं साल कॉन्ट्रैक्ट के साथ बीसीसीआई 15 लाख रुपये हर टेस्ट मैच खेलने के लिए देती है। लेकिन जब बात ओ डी आई की आती है तोह हर मैच के लिए 6 लाख रुपये और एक टी-20 केलिए 3 लाख हो जाती है।इस तरह जसप्रीत बुमराह सालाना सैलरी से अच्छी कमाई करते है.
ग्रेड | सैलरी |
---|---|
ए प्लस + | 1 मिलियन डॉलर(7करोड़ रुपये ) |
ए | 0.68 मिलियन डॉलर(5करोड़ रुपये ) |
बी | 0.41 मिलियन डॉलर(3 करोड़ रुपये ) |
सी | 0.14 मिलियन डॉलर(1 करोड़ रुपये ) |
आईपीएल सैलरी
जसप्रीत बुमराह मशहूर मुकेश अम्बानी की आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस से खेलते है ,इस टीम ने अभी तक 5 आईपीएल ख़िताब जीत लिए है। जसप्रीत बुमराह साल 2013 से मुंबई इंडियंस के साथ है और बुमराह ने मुंबई इंडियंस को खिताबी जीत दिलाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसी टीम में रोहित शर्मा और मशहूर हीटर कीरोन पोलार्ड भी है। यही नहीं जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के रिटेन प्लेयर्स में से एक है ,जिन्हे हर् साल करीब 7 करोड़ रुपये मिलते है।
साल | टीम | सैलरी |
---|---|---|
2021 | मुंबई इंडियंस | 7 करोड़ रुपये |
2020 | मुंबई इंडियंस | 7 करोड़ रुपये |
2019 | मुंबई इंडियंस | 7 करोड़ रुपये |
2018 | मुंबई इंडियंस | 7 करोड़ रुपये |
2017 | मुंबई इंडियंस | 1.2 करोड़ रुपये |
2016 | मुंबई इंडियंस | 1.2 करोड़ रुपये |
2015 | मुंबई इंडियंस | 1.2 करोड़ रुपये |
2014 | मुंबई इंडियंस | 1.2 करोड़ रुपये |
2013 | मुंबई इंडियंस | 10 करोड़ रुपये |
कुल | 32 करोड़ रुपये |
जसप्रीत बुमराह एडस के तहत कमाई
जसप्रीत बुमराह दिन बा दिन और ज़्यादा फेमस होते चले जा रहे है,बड़ी बड़ी एडस कम्पनिया भी अब जसप्रीत बुमराह से अपना प्रचार करवाती है और नई कम्पनीज भी प्रचार के लिए उनकी तरफ रुख कर रही है,जसप्रीत बुमराह फिलहाल कल्ट स्पोर्ट्स ,एस्ट्रोलो ,रॉयल स्टैग्स ,ड्रीम 11 ,एसिक्स और ज़गल जैसे बड़ी कंपनी के ब्रांड अम्बेस्डर है। इनके लिए उन्हें भरी रकम भी मिलती है।
कार कीमत | कीमत (लगभग) |
---|---|
रेंज रोवर | 1 करोड़ से ज़्यादा |
मर्सिडीज़ बेंज | 1 करोड़ से ज़्यादा |
निसान | 2 करोड़ से ज़्यादा |
जसप्रीत बुमराह का घर और कार का कलेक्शन
जसप्रीत बुमराह फिलहाल अपनी फॅमिली के साथ अहमदाबाद ,गुजरात में रहते है। इनके घर की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसके साथ ही वह मुंबई में एक फ्लैट लिए हुए है जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये है। कुछ सूत्रों से यह भी खबर आयी है की बुमराह पुणे में भी कुछ प्रॉपर्टी ली है। जसप्रीत बुमराह की कार कलेक्शन की बात की जाए तोह उनके पास फिलहाल रेंज रोवर ,मरसीडीज़ और निसान है
जसप्रीत बुमराह का क्रिकेट करियर : Jasprit Bumrah Cricket Career in Hindi
किशोर उम्र में (टीनएज लाइफ )
भारत में जैसे की हम सभी जानते है की बचपन से ही क्रिकेट के प्रति काफी लगाव रहता है। हम सभी अपने घर के प्ले ग्राउंड्स ,या सोसाइटी के प्ले ग्राउंड्स में कोई खेल सबसे ज़्यादा खेलते है वह क्रिकेट ही है। वैसे ही जसप्रीत बुमराह का सपना था की वह इंडियन क्रिकेट टीम से खेले ,
- जब वह 12 साल के हुए तोह उन्हें आभास हुआ की उनका क्रिकेट खेलना एक शौक ही नहीं एक सपना है ,
धीरे धीरे उन्हें इसमें और मज़ा आने लगा और ये सपना उन्होंने खुली आँखों से देखने की थान ली ,उन्हें स्कूल-क्लब ,घर पड़ोस और सड़क-गली में जहा भी कही जगह मिलती थी,जसप्रीत अपने बैग से बॉल निकाल के वही बोलिंग करना शुरू कर देते ।। यही नहीं ये उनकी रोज़ की दिन चर्या में शामिल हो जाता है । हर बार बॉल दिवार या ज़मीन में टकराकर उनके हाथ में आ जाती थी, मानो ऐसा हो की उनके सामने किसी मंझे हुए बैट्समेन को उन्होंने प्रैक्टिस करवाने की ज़िम्मेदारी ले ली है। ऐसी ही एक घटने को याद करते हुए जसप्रीत बुमराह की माँ “दलजीत” कहती है.
” गर्मी का मौसम था मै थोड़ा आराम कर रही थी जसप्रीत बोलिंग की प्रैक्टिस कर रहा था ,बॉल उसके हाथ से निकली और दिवार में लगती और फिरसे उसके हाथ में चली जाती पर मै (दलजीत कौर ) उसके बॉल के टकराने से बेहद परेशान हो चुकी थी ,मै उसे बाहर भी नहीं भेज सकती थी क्योकि बाहर काफी तेज़ धुप थी इसलिए मैंने कहा की “जसप्रीत” आवाज़ करना बंद करो ,अगर बोलिंग की प्रैक्टिस करती ही है तोह बिना आवाज़ के करो.
आगे दलजीत कह ती है की जसप्रीत नहीं रुका अब वह बॉल को दिवार और फर्श के जॉइंट के पास टकराने लगा जहाँ बहोत ही कम आवाज़ होती है।
इस घटना से हमें यह ज्ञात होता है की जसप्रीत एक चतुर बॉलर है। पहले तोह जसप्रीत दूसरे लोगो की तरह एक अच्छे गेंदबाज़ की एक्शन की कॉपी करते थे, लेकिन बाद में उन्होंने अपना एक्शन इजात किया जो आज तक हूबहू वैसे ही बना हुआ है। जब जसप्रीत 14 वर्ष के हुए थे तोह उन्हें ऐसा विश्वास होने लगा की वह एक अच्छे गेंदबाज़ बन सकते ,उन्होंने जल्द अपने माँ को ये बात बताई और उनकी माँ को ये बात ये मानना भी पड़ा क्योँकि उनके स्कूल में खुद उन्होंने यह बात कही थी की हर किसी के पास कुछ न कुछ बनने का सपना होना चाहिए जिसको सपोर्ट करना हर पेरेंट्स का कर्त्तव्य है। उसके बाद तोह मानो जसप्रीत बुमराह की ज़िन्दगी ही बदल गयी

- वह सुबह उठने के बाद बोलिंग प्रैक्टिस करते ,बाद में स्कूल जाते और शाम में स्कूल पूरा करने के बाद बोलिंग प्रैक्टिस के लिए क्लब जाते।
काफी प्रयास के बाद वह एक अच्छे गेंदबाज़ बन चुके थे ,लिहाज़ा उन्हें अब गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन द्वार आयोजित कैंपो में बोलिंग ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाने लगा ,उसके बाद वह उन कैम्प्स में टॉप बॉलर साबित हुए ,जब जसप्रीत घरेलु बॉलर्स में काफी ज़्यादा पॉपुलर हो गए, तोह उनपर(जसप्रीत बुमराह पर ) नज़र ऍम आर ऍफ़ पेस फाउंडेशन की पढ़ी ,जानकारी के लिए आपको बता दूँ यह वही ट्रेनिंग संस्था है जो जहाँ ग्लेन मॅक्ग्राथ जैसे बेहतरीन बोलर, भारतीय बॉलर(कपिल देव,जवागल श्रीनाथ ,वेंकटेश प्रसाद) तैयार करते है,वे इस कैंप में बोलिंग ट्रेनिंग लेने लगे और बाद में नेशनल क्रिकेट एकडेमी जोनल कैंप में भी शिरकत करने लगे।
गुजरात अंडर 19 डेब्यू
अब जसप्रीत काफी बड़े हो गए उनकी गेंद की रफ़्तार करीब 140-145 के करीब ही गयी। साल 2013 में उन्हें गुजरात अंडर 19 टीम में सेलेक्ट कर लिए गए ,उन्होंने अपने पहले ही मैच में कुल 7 विकेट लिए । ये मैच गुजरात और विधर्भ के बीच 2013-14 अक्टूबर में खेला गया.उन्होंने पुरे टूर्नामेंट में बेहतरीन गेंदबाज़ी की और लीडिंग विकेट टेकर के रूप में टूर्नामेंट का अंत किया। पुरे टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी इनस्विंगिंग यॉर्कर से बल्लेबाज़ों को काफी परेशान किया।
गुजरात रणजी टीम के कोच ने इस परफॉरमेंस के बाद कहा
“इसे पढ़ना बड़ा मुश्किल है। कभी बाउंसर डाले तो कभी यॉर्कर। अभी तो यह काफी छोटा है, पर इसके वेरिएशन्स को तो देखों। लाजवाब है। इसलिए हमने डिसाइड किया है कि पुणे में होने वाले सैयद मुश्ताक अली टी-20 चैंपियनशिप में भी इसे पीक करेंगे”।
फिर उन्होंने सईद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी (2013 14 )में अपना जोहर दिखाया। यही पे उन्होंने अपना टी-20 डेब्यू महाराष्ट्र के खिलाफ किया। यही उन्होंने पंजाब के खिलाफ फाइनल में बेहतरीन गेंदबाज़ी की और ऑफ़ द मैच के पुरस्कार से नवाज़े गए.उस मैच में उन्होंने 14 रन देके 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए थे।
Jasprit Bumrah IPL Career In Hindi : जसप्रीत बुमराह आईपीएल करियर
यहाँ जसप्रीत बुमराह कुछ बेहतरीन क्रिकेटर्स से मिले जैसे लसिथ मलिंगा ,मिचेल जॉन्सन ,रिकी पोंटिंग और सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े स्टार्स के साथ रहकर उन्होंने काफी कुछ सीखा। खास तौर पे उन्होंने लसिथ मलिंगा (एक श्री लंकाँ के गेंदबाज़) से तोह काफी कुछ सीखा। यही उन्होंने अपने यॉर्कर्स को और भी शार्पनेस दी ,दरअसल लसिथ मलिंगा उस वक़्त पुरे विश्व में सबसे बेहतरीन यॉर्कर्स गेंद डालने के लिए जाने जाते थे और मुंबई इंडियंस टीम में साथ में रहकर जसप्रीत बुमराह गेंदबाज़ी उनके साथ ही करते थे।
अपने पहले ही आईपीएल मैच में बुमराह 3 /32 देकर शानदार गेंदबाज़ी करी। यह मैच उन्होंने रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ खेला था।हलाकि उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी ,विराट कोहली ने उनकी पहली 3 गेंदों पे लगातार चौके लगा दिए थे। इसके बाद उनके पास सचिन तेंदुलकर आये और उन्होंने उनसे कहा
“तुम्हे चिंता करने की ज़रूरत नहीं है एक अच्छी गेंद डालो और तुम्हारी किस्मत बदल जाएगीं”।
और हुआ भी ठीक ऐसा ही अगले गेंद में विराट कोहली पगबंधा आउट दिए गए ,और यही से उन्होंने सनसनी मचा दी। पुरे मैच में उन्होंने करुण नायर ,मयंक अगरवाल और विराट कोहली का विकेट लिया। लेकिन पुरे टूर्नामेंट में बुमराह केवल 2 ही मैच खेल पाए और 3 विकेट ही ले पाए। लेकिन उनका डोमेस्टिक सीजन में सफल प्रदर्शन उन्हें 2014 में वापस मुंबई इंडियन्स की टीम को उन्हें पिक करने में मजबूर कर दिया। अक्सर नए गेंदबाज़ की शुरुआत अच्छी होती है लेकिन बुमराह बाद में पढ़े जाने लगे इसके लिए उन्होंने अपने मुंबई इंडियंस के टीम मेट लसिथ मलिंगा से लगातार संपर्क बनाये रखा।
मलिंगा उनसे कहते है की
आपके पास अच्छे स्लोवर ,यॉर्कर और फ़ास्ट बॉल है लेकिन आपको वेरिएशन लाना होएगा ,साथ ही प्रॉपर बॉल स्पॉटिंग सीखना होएगा . इसके बाद उन्होंने जमकर इस्पे मेहनत की,वह अपने यॉर्कर्स को बड़ी ही बारीख़ी से परखते थे और वर्ल्ड के नामी बॉलर द्वारा यॉर्कर गेंद डाली हुई को अपने लैपी पे देखते और वैसे ही डालने की कोशिश करते , नतीजा वह आज वह वर्ल्ड क्लास बॉलर बनके उभरे है।
फिर उन्होंने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया साल 2016 के आईपीएल में उन्होंने 15 विकेट,2017 में 20 विकेट ,2018 में 17 विकेट और 2019 में 19 विकेट लिए लेकर अपने असफलता को सफलता में बदल दिया। यही नहीं उन्होंने यूऐइ में खेल गए 2020 आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया और 15 मैचेस में कुल 27 विकेट्स लिए।
- जसप्रीत बुमराह को साल 2017 में क्रिकबज की ओर से आईपीएल 11 ऑफ़ द टूर्नामेंट में जगह दी गयी।
- उन्हें साल 2016 और 2017 में इ.एस.पी.एन(espn)क्रिकइंफो की तरफ से टी-20 एलेवेन मे चुना गया ।
- साल 2017 क्रिकबज की और से टी-20 एलेवेन में चुने गए।
- बुमराह आईपीएल 2019 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया । उन्होंने पुरे मैच में 14 रन देकर 2 विकेट लिए। इस मैच में उन्होंने अम्बाती रायडू और ड्वेन ब्रावो का महत्वपूर्ण विकेट लिया। इसके बाद सचिन तेंदुलकर ने जसप्रीत के बारे में बोला :
“मैं रिकॉर्ड पर जाता हूं और कहता हूं कि वह (जसप्रीत बुमराह) इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और उम्मीद के मुताबिक सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है।”
साल 2020 में बुमराह आईपीएल सेमि फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन किया ,इसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार भी मिला था।
Jasprit bumrah International career in Hindi : जसप्रीत बुमराह अंतरराष्ट्रीय करियर
आखिर इतना बेहतरीन गेंदबाज़ टीम इंडिया से कहा ज़्यादा देर तक बाहर रहने वाला था।जनवरी 2016 में वह घायल मोहम्मद शमी की जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के लिए भारत की ट्वेंटी -20 अंतरराष्ट्रीय टीम में जोड़ा गया.आखिर वह पल आ ही गया जिसका सबको इंतज़ार था ।26 जनवरी 2016 को जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ डेब्यू किया।उन्होंने अपने पहले ट्वेंटी -20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 23 रन देकर 3 विकेट लिए।उस सीरीज में भारत ने क्लीन स्वीप करके इतिहास रचा । ऐसा पहले बार हुआ की ऑस्ट्रेलिया में ही ऑस्ट्रेलिया को कीसी ने 3 या उससे ज़्यादा मैचेस खेलकर क्लीन सव्विप किया हो।
- एम एस धोनी ने बुमराह के बारे में इस सीरीज के बाद बोला की वह फाइंड ऑफ़ द सीरीज (सीरीज की खोज)है।
- साल 2016 म बुमराह वेस्ट इंडीज सीरीज के बाद एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज़्यादा टी-20 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए । उन्होंने पुरे साल कुल 28 विकेट लिए ,उन्होंने डर्क नैनीस (21 विकेट ) का रिकॉर्ड तोड़ा
- साल 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज में बुमराह ने भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ,उन्होंने पुरे मैच में 4 ओवर में केवल 20 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए और मैच के आखरी ओवर में जब इंग्लैंड को 8 रन किये थे तोह उन्होंने सर्फ 2 रन दिए। उन्होंने मैच के आखरी गेंद पर जब इंग्लैंड को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे ,तोह एक ज़बरदस्त यॉर्कर गेंद डालकर मैच को भारत के कब्ज़े में कर दिया। ।
- साल 2017 में अपने श्री लंका टूर में बुमराह ने कुल 15 विकेट लेकर रिकॉर्ड कायम किया। दरअसल किसी भी तेज़ गेंदबाज़ द्वारा एक बाइलेट्रल सीरीज (जिसमे 5 या उससे कम मैच हो रहे हो) में सबसे ज़्यादा (15 )विकेट लिए।
- बुमराह ने इतिहास में कुछ कड़वी यादें भी दी है ,उन्होंने साल 2017 में चैंपियन ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए “नो बॉल” फेकि जिसमे पाकिस्तान के उस मैच के शतकवीर फखर ज़मन का विकेट गिर गया था। बाद में फकर ज़मन ने शानदार मैच जिताऊ शतकलगाया था।
- वर्ष नवंबर 2017 में बुमराह का नाम पहली बार भारतीय टेस्ट स्क्वाड में आया,उन्हें साउथ अफ्रीका टूर के लिए चुना गया.
- वर्ष 2018 ,5 जनवरी में नूलैंड्स केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने होने पहले टेस्ट मैच में मशहूर बल्लेबाज़ ” विल्लियर्स “को क्लीन बोल्ड करके अपना पहला विकेट निकाला
- वर्ष 2017-18 में अपने तीसरे मैच में जोहानेसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने अपने टेस्ट करियर की पहली बार 5 विकेट लिया। उनका स्कोर 5/54 रहा 18.5 ओवर की गेंदबाज़ी की ,उन्हें इस साल क्रिकबज के ओर से वनडे 11 में चुना गया।
- उन्होंने अपना दूसरा 5 विकेट साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ लिया उनका स्कोर इस मैच में 5/85 रहा।
- साल 2018 को बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलते हुए उन्होंने अपना तीसरा 5 विकेट लिया उनका स्कोर इस मैच में काफी अच्छा रहा 6/33(6 विकेट 33 रन देकर ) ,जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पहली इनिंग में मात्रा 151 रनो पैर सिमट गयी।ऐसा करके वह पहले एशियाई बॉलर बन गए जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया ,इंग्लैंड और साऊथ अफ्रीका के ज़मीन में एक ही कैलेंडर वर्ष में 5 विकेट लिए हो।
- उन्होंने एक भरतीये माध्यम गति के गेंदबाज़ होने के नाते अपने पहले वर्ष में सबसे ज़्यादा 48 विकेट लिए।
- उनके लाजवाब प्रदर्शन के लिए साल 2018 में आई सी सी के ओर से E में जगह दी गयी।
- यही नहीं उन्हें साल 2018 में espn (इएसपीएन )की ओर से ओडीआयी-11 (odi ) और क्रिकबज की ओर से टेस्ट-11 और ओडीआयी11 (odi ) में जगह दी गयी।
जसप्रीत बुमराह अवार्ड्स : Jasprit Bumrah Awards In Hindi
- आई सी सी (ICC) टीम ऑफ़ द ईयर(2017,2018)
- आई सी सी (ICC) टीम ऑफ़ द ईयर(2018)
- आई सी सी (ICC) मेंस टी-20 टीम ऑफ़ द डिकेड(2011-20)
Jasprit Bumrah Social Media Profiles In Hindi : जसप्रीत बुमराह के सोशल मीडिया प्रोफाइल
Jasprit bumrah instagram account In Hindi : जसप्रीत बुमराह का इंस्टाग्राम प्रोफाइल
इस समय जसप्रीत बुमराह के इंस्टाग्राम आईडी (ID )में करींब 8.6 मिलियन (करीब 41 लाख ) फॉलोवर है और वह करीब 43 लोगो को फोलो भी कर रहे है. करीब 594 से भी ज़्यादा इन्होने पोस्ट्स किये है।आप यहाँ पे क्लीक करके जसप्रीत बुमराह के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जा सकते है।
Jasprit bumrah twitter account In Hindi : जसप्रीत बुमराह का ट्विटर प्रोफाइल
इस समय जसप्रीत बुमराह के ट्विटर आईडी (ID )में करींब 4.1 मिलियन (करीब 41 लाख ) फॉलोवर है और वह करीब 28 लोगो को फोलो भी कर रहे है. करीब 650 से भी ज़्यादा इन्होने ट्वीट्स किये है।आप यहाँ पे क्लीक करके जसप्रीत बुमराह के ट्विटर प्रोफाइल पर जा सकते है।
Jasprit bumrah Facebook account In Hindi :जसप्रीत बुमराह का फेसबुक प्रोफाइल
इस समय जसप्रीत बुमराह के फेसबुक आईडी (ID )में करींब 8.5 मिलियन (करीब 41 लाख ) फॉलोवर है और वह करीब 5 लोगो को फोलो भी कर रहे है. आप यहाँ पे क्लीक करके जसप्रीत बुमराह के फेसबुक प्रोफाइल पर जा सकते है।
Jasprit Bumrah Facts In Hindi : जसप्रीत बुमराह फैक्ट्स
सबसे बड़ा झटका
जब जसप्रीत बुमराह केवल 5 वर्ष के थे तोह उनके पिता का देहांत हो गया।
आईपीएल 2013 में की धमाकेदार एंट्री
उन्होंने मशहूर आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के तरफ से साल 2013 में खेलना शुरू किया ,गौर करने वाली बात यह है की उन्होंने इससे पहले कोई भी रणजी मैच तक नहीं खेला था।उन्होंने इस मैच में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के तीन बल्लेबाज़ों (विराट कोहली,मयंक अग्रवाल और करुण नायर ) को पवेलियन भेजा इस मैच के लिए उन्होंने काफी सुर्खिया बटोरी।
फर्स्ट क्लास के पहले मैच में किया धमाल
उन्होंने 2013 में गुजरात की तरफ से रणजी खेलते हुए विधर्भ के 7 बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा,यही नहीं वह पुरे टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ के रूप में उभरे।
सईद अली ट्रॉफी में जॉन राइट ने पहचानी प्रतिभा
बहोत ही कम लोग ये बात जानते होंगे की पूर्व भारतीय कोच “जॉन राइट “की नज़र सबसे पहले जसप्रीत बुमराह पे पड़ी ,उन्होंने सईद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में उनको खेलते हुए देख उनकी प्रतिभा को पहचान लिया था।जॉन उस वक़्त मुंबई इंडियंस के कोच भी थे.
लसिथ मलिंगा के साथ काफी अच्छी जमी
बुमराह लसिथ मलिंगा को अपना गुरु मानते है ,उनका मानना है की मुंबई इंडियंस में लसिथ मलिंगा के साथ रहकर उन्होंने यॉर्कर में काफी ज़्यादा महारत हासिल कर ली।उस वक़्त मलिंगा ने बुमराह की काफी हेल्प की,और देखते ही देखते बुमराह एक वर्ल्ड क्लास बॉलर बन गए।
साल 2014 आईपीएल में काफी अच्छी बोली लगी
रणजी ट्रॉफी और सईद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद मुंबई इंडियंस की नज़र एक बार फिर जसप्रीत बुमराह पर पड़ी और उन्हें खरीदने लिए मुंबई इंडियंस की टीम करीब 1.2 करोड़ रुपये खर्च कर दिए ,इसके बाद उन्हें फिर कभी भी टीम से बाहर नहीं होना पढ़ा वजह उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी रही। साल 2020 में टीम ने उनको रिटेन करके रखा है। उन्हें इसके लिए करीब 7 करोड़ रुपये मिलते है।
इंटर नेशनल लेवल में पहला मैच
साल 2016 में चोटिल मोहम्मद शमी की जगह जसप्रीत बुमराह को भरतीये टीम में चुना गया ,उन्होंने अपने पहले ही टी-20 मैच में 3 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा। इस तरह उन्होंने एक सफल करियर की शुरुआत की।बुमराह उस सीरीज में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए, और उन्होंने भारत की ऑस्ट्रेलिया पर 3-0 की विजय प्राप्त करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.धोनी ने उन्हें फाइंड ऑफ़ द सीरीज (सीरीज की खोज )कहके सम्भोदित किया।
महान मैक ग्राथ ने भी खूब तारीफ की
बुमराह मुंबई इंडियंस के एक बहोत ही महत्व पूर्ण अंग बन गए ,बैट्समेन उनकी गेंदे समझने में काफी परेशानियों का सामना करता पड़ता ,डेथ वर्ष में बुमराह काफी खतरनाक गेंदबाज़ बनकर सामने आये। बुमराह ,मलिंगा और मिचेल मैक्लेंघन के साथ आईपीएल की काफी अच्छी जोड़ी मानी जाने लगी।लिहाज़ा अनेक क्रिकेटर्स का उनको समर्थन मिला और महान ग्लेन मॅक्ग्राथ तोह उन्हें एक्शन न चेंज करने तक का सुझाव दे दिया।
सबसे ज़्यादा टी-20 विकेट्स एक कैलेंडर वर्ष में लिए
जसप्रीत बुमराह का एक साल में सबसे ज़्यादा टी-20 विकेट्स (28 )लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने साल 2016 में डर्क नैनीस (27 ) का रिकॉर्ड तोड़ा ।उन्होंने इस रेकॉर्ड को तोड़ने के लिए केवल 7 महीने लिए ,जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलना चालू किया और वेस्ट इंडीज के खिलाफ अगस्त में इस रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया।
कनाडा लव
बोहोत ही कम लोग जानते होंगे की जसप्रीत हमेशा से कनाडा में बसना चाहते थे ,लेकिन 14 साल की उम्र में उन्हें लगा की क्रिकेट ही उनका पैशन है ,इसलिए उन्हें अपना फैसला बदलना पड़ा।
एबीडी विल्लियर्स के खिलाफ स्लेज का मामला
साल 2014 में उन्होंने आईपीएल के एक मैच में महान बल्लेबाज़ एबीडी विल्लियर्स के खिलाफ स्लेज किया ,हुआ ऐसा जब जसप्रीत बुमराह ने उनको आउट कर दिया तोह उनका खुशी का ठिकाना न रहा और इसलिए उन्होंने हाथो के इशारा करके एबीडी विल्लियर्स को जाने को कहा। लेकिन उन्होंने बाद में ट्विटर के ज़रिये उनसे माफ़ी भी मांगी।
ढोकला एंड अमिताभ बच्चन फैन
जसप्रीत बुमराह को ढोकला बेहद पसंद है और उन्हें अभिनेता अमिताभ बचन एक एक्टर के रूप में काफी अच्छे लगते
हमे जसप्रीत बुमराह की ज़िन्दगी से काफी प्रेरणा मिलती है.कैसे उन्होंने अपने पिता के देहांत होने के बाद भी हार नहीं मानी और अपने सपने को जूनून में तब्दील करके उसे पूरा किया ,इसके लिए उनकी माँ को भी श्रेय जाता है जिन्होंने अपने पति के देहांत होने के बाद भी अपने बच्चो की अच्छी परवरिश करी युवाओ के लिये जसप्रीत बुमराह एक रोल मॉडल से कम नहीं है। उम्मीद करते है आपको हमारी दी हुई जांनकारी पसंद आयी होगी ,आप अपने कमैंट्स करके ज़रूर बताये ,और अगर कोई कमी इस पेज में रह गयी होतोह ज़रूर सुझाव दे .
यह भी पढ़े
45 Best budget gaming laptop with SSD in India 2021 (Hindi)
20 Best Face Masks कोरोना से बचाव के लिए – Face Masks for prevention of coronavirus