Learn Bazar course review in hindi- Blogging seo You Tube
Learn Bazar course review in hindi
आपका हमारे वेबसाइट गोजानकारी में बहुत बहुत स्वागत है। दोस्तों जैसा की हम जानते है की आज के दौर में डिजिटल मार्केटिंग कितना राइस कर चूका है। और काफी सारे लोग ब्लॉग्गिंग ,एफिलिएट मार्केटिंग जैसे कोर्स को खरीदकर सीखना चाहते है। ऐसे ही हमारे भारत में विद्वानों की कमी नहीं है ,ऐसे ही महापुरुष द्वारा निर्मित किया गया एक कम्पलीट डिजिटल मार्केटिंग कोर्स “लर्न बाजार” जिसको “अविजित हालदार” द्वारा बनाया गया है। इस कोर्स के बारे में और विस्तार से जानते है।
इस कोर्स में आपको क्या क्या मिलेगा। (Learn Bazar course review in hindi)
- ब्लॉग्गिंग
- एस.इ.ओ. कोर्स
- एफिलिएट मार्केटिंग
- यू ट्यूब

- वर्ड प्रेस के बारे में जानकारी
- डेडिकेटेड ब्लॉग्गिंग कम्युनिटी
- फ्री प्रीमियम प्लगइन्स
- ईमेल मार्केटिंग
- पी पी सी एडस
दोस्तों यही नहीं लर्न बाजार और भी काफी अपडेट आने वाला है ,और आगे बहुत कुछ सिखने को मिलेगा। इस कोर्स में ब्लॉग्गिंग और यू के काफी विस्तार से सिखाया गया है। कोर्स में वीडियो द्वारा सिखाया गया है। यही नहीं आप इस कोर्स को एक बार परचेस करके लाइफ टाइम इसका एक्सेस ले सकते है। कोर्स का वीडियो आप अलग अलग गति से देख सकते है जिससे आपको अच्छे से समझ और प्रैक्टिस करने में काफी मदद मिलेगी।
यही नहीं आपको इस कोर्स को ऑप्ट करने के बाद फोरम कम्युनिटी की काफी हेल्प भी मिलेगी। साथ ही साथ वर्ड प्रेस की काफी प्रीमियम थीम्स भी आपको मिलेगी ,वाट्सअप पे काफी अच्छा सपोर्ट भी आपको मिलेगा।
कम्युनिटी फोरम क्या है (Learn Bazar course review in hindi)
कम्युनिटी फोरम में आपको हर वक़्त लर्न बाजार से जुड़े काफी ब्लॉगर की हेल्प भी मिलेगी, आपको अगर कोई भी परेशानी आ रही हो तोह आप वहाँ msg ड्राप कर सकते है। वह आपकी प्रॉब्लम हल करने के लिए काफी ब्लॉगर मजूद है। आप यह नए ब्लॉगर के साथ फ्रेंडशिप करके काफी कुछ सिख सकते है।
1 ऑवर कोचिंग कॉल विथ अविजित हलदार
सबसे बढ़िया बात दोस्तों की आपको 1 घंटा के लिए कोचिंग कॉल की सुविधा दी जा रही है जोकि मेरा मानना है की एक नए ब्लॉगर के लिए अमृत के सामान है।
100 डेज चैलेंज रैंक 1 चैलेंज
ये आपकी वेबसाइट लिए चैलेंज है जो आप 100 दिनों के भीतर ही अपनी साइट को रैंक होता हुआ पाएगे। ब्लॉगिंग का कोर्स सिखने के बाद आपको अपनी साइट को रैंक करने में ज़्यादा मशक्कत नहीं होगी।

30 डेज 100 डॉलर चैलेंज
ये एफिलिएट मार्केटिंग चैलेंज है ,जो की आप 30 दिनों अंदर ही 100 डॉलर तक कमा लेंगे।इसमें affiliate market के बारे में विस्तार से बताया गया है।
दोस्तों सच पूछे तोह इतना बढ़िया डिजिटल मार्केटिंग कोर्स मैंने अपनी ज़िन्दगी में कभी नहीं देखा ,वह भी काफी कम मूल्य में इतनी चीज़े उपलभ्ध कराना बहुत बड़ी बात है। मुझे खुद इस कोर्स से काफी कुछ सिखने को मिला है। यह कोर्स काफी कम मूल्य में उपलब्ध है अभी इसका मूल्य करीब 599 रुपये है,जोकि इसका काफी कम मूल्य है। उम्मीद करता हूँ आपको लर्न बाजार कोर्स से स्टेप बाई स्टेप काफी कुछ सिखने को मिलेगा और आपको एक बेहतर डिजिटल मार्केटर बनाएगा,और भविष्य में आपको काफी लाभ देगा।
लर्न बाजार के कोर्स को खरीदने के लिए निचे दिए हुए बटन को दबाये ।
यह भी पढ़े
rahul mannan review -राहुल मन्नन बायोग्राफी इन हिंदी 2021
Jasprit Bumrah Biography In Hindi, net worth, wife, family, ipl